Home बिहार बिहार: छपरा और सीवान में जहरीली शराब पीने से 28 लोगों की...

बिहार: छपरा और सीवान में जहरीली शराब पीने से 28 लोगों की हुई मौत

60
0
Google search engine

समरसता प्रधान न्यूज

बिहार के छपरा और सीवान में जहरीली शराब पीने से 28 लोगों की मौत हो गई है SP ने 28 लोगों की मौत की पुष्टि की है सिविल सर्जन के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि जहरीली शराब पीने से अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है मरने वाले लोगों में छपरा के 8 लोग और सीवान के 20 लोग शामिल हैं शराब पीने से तबीयत खराब होने के बाद लोगों को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां पर उनकी मौत हो गई एजेंसी के मुताबिक, मामले के बाद मिडिया से बात करते हुए सीवान के जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने कहा, बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे जानकारी मिली कि मगहर और औरिया पंचायतों में रहस्यमय परिस्थितियों में 3 लोगों की मौत हो गई है अधिकारियों की एक टीम तुरंत इलाके में भेजी गई और 12 और लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया, लेकिन उनमें से एक व्यक्ति की रास्ते ही मौत हो गई गांव वालों ने आरोप लगाया कि पीड़ितों ने

मंगलवार रात को जहरीली शराब पी थी, जिसके बाद वे बीमार पड़ गए अधिकारियों ने मृतकों और उपचाराधीन लोगों की पहचान

उजागर नहीं की DM ने कहा, “जिला प्रशासन ने हाई लेवल जांच शुरू कर दी है निषेध और आबकारी विभाग के अधिकारियों की एक टीम भी मामले की जांच करेगी इस बीच, जिला प्रशासन ने घटना के बाद मगहर और औरिया पंचायतों के 2 चौकीदारों को निलंबित कर दिया है DM ने कहा, स्थानीय पुलिस स्टेशन के अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू की जाएगी

यश भारद्वाज सह-सम्पादक SP NEWS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here