बिजनौर: गन्ने के खेत में दिखे गुलदार के चार शावक, वन विभाग अलर्ट
मंडावर क्षेत्र के गांव खानपुरमधो उर्फ तिमरपुर में सोमवार सुबह किसान अमर सिंह अपने खेत में गन्ना छील रहे थे, तभी उनके सामने गुलदार के चार बच्चे आ गए। किसान ने तुरंत इसकी जानकारी वन विभाग और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पुष्टि की कि ये गुलदार के शावक हैं। टीम ने फिलहाल शावकों को गन्ने के खेत में ही सुरक्षित रखने का निर्णय लिया है और आसपास के लोगों से अनुरोध किया है कि खेत के नजदीक न जाएं