हरियाणा के जींद में महिला पुलिस कर्मचारियों ने SP सुमित कुमार पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं साथ ही कई महिला कर्मचारियों ने E-mail के जरिए मुख्यमंत्री नायब सैनी, ADGP समेत कई अफसरों और मीडिया को शिकायत भेजकर महिला थाना की SHO और SP द्वारा मिलकर सेक्स रैकेट चलाए जाने का भी आरोप लगाया गया है साथ ही दोनों अधिकारियों द्वारा हनी ट्रैप रैकेट चलाने का भी गंभीर आरोप लगाया गया है पत्र में महिला पुलिस कर्मी ने अपनी आप बीती बताते हुए बताया है कि इसमें महिला थाना की SHO मुकेश रानी, DSP गीतिका जाखड़ और जींद SP सुमित कुमार शामिल हैं उन्होंने कहा, यौन शोषण के विरुद्ध आवाज उठाने वाली महिला पुलिस कर्मियों की ACR खराब कर दी जाती है पत्र में बताया गया कि महिला थाना प्रभारी SP को पसंद आने वाली महिला पुलिस कर्मियों को उनके सामने पेश करती हैं पत्र में बताया गया कि महिला पुलिस कर्मी को तो जींद विधायक कृष्ण मिड्डा के बीच बचाव के बाद यौन शोषण से बचाया गया था लेकिन उसकी भी ACR खराब कर दी गई है