मुम्बई पुलिस ने सैफ अली खान के हमलावर को किया गिरफतार
सैफ अली खान के घर में घुसकर उनपर हमला करने का आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसका नाम मोमहम्मद सरीफुल इस्लाम सहज़ाद है वह बिजॉय दास नाम रखकर मुंबई में रह रहा था मुंबई पुलिस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सैफ के घर में मोमहम्मद सरीफुल इस्लाम सहज़ाद चोरी के इरादे से घुसा था मुंबई पुलिस के डीसीपी दीक्षित गेदम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया इस बात का सबूत मिला है कि सैफ पर हमला करने वाला आरोपी बंगलदेशी है इसके पास भारत का कोई भी काग़ज़ात नहीं है इस से कुछ चीज़े बरामद की गई हैं, जिस से पता चलता है कि यह बांग्लादेशी है बताया जा रहा है कि भारत में आने के बाद आरोपी ने अपना नाम बदला मोमहम्मद सरीफुल इस्लाम सहज़ाद भारत में अवैध तरीके से घुसा था और बीते 4 महीने से मुंबई के ठाणे में रह रहा था पुलिस ने बताया कि यह हाउस कीपिंग एजेंसी में काम कर रहा था