आयकर विभाग ने आजम खान के जौहर ट्रस्ट पर कसा शिकंजा, 550 करोड़ रुपये की होगी वसूली
आयकर विभाग ने पूर्व मंत्री आजम खान के जौहर ट्रस्ट से 550 करोड़ रुपये की वसूली करने का फैसला किया है यह वसूली जौहर विश्वविद्यालय में किए गए कथित बेनामी निवेश के आधार पर होगी विश्वविद्यालय के निर्माण में लगभग 350 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे लेकिन इस धनराशि का स्रोत स्पष्ट नहीं हो सका है करीब डेढ़ साल पहले इनकम टैक्स विभाग ने आजम खान और उनके ट्रस्ट से जुड़े अन्य सदस्यों के ठिकानों पर छापेमारी की थी इस दौरान बेनामी निवेश से जुड़े कई अहम सबूत मिले थे इसके बाद आयकर विभाग ने केंद्रीय लोक निर्माण विभाग से विश्वविद्यालय निर्माण पर हुए खर्च का मूल्यांकन करवाया रिपोर्ट के अनुसार, कुल खर्च 450 करोड़ रुपये आंका गया जबकि जौहर ट्रस्ट के खाते में केवल 100 करोड़ रुपये दर्ज थे इस अंतर को देखते हुए इसे बेनामी निवेश माना जा रहा जौहर विश्वविद्यालय की स्थापना उस समय हुई थी जब उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह यादव मुख्यमंत्री थे अब आयकर विभाग इस पूरे मामले की जांच कर रहा है और जल्द ही वसूली की प्रक्रिया शुरू की जाएगी