हरिद्वार से छोड़ा गया गंगा का पानी, बिजनौर के गांवों में बढ़ सकती है खतरे की आशंका
हरिद्वार स्थित भीम गौड़ा बैराज से शुक्रवार शाम लगभग 5 बजे करीब 2.30 लाख क्यूसेक पानी गंगा नदी में छोड़ा गया है विशेषज्ञों के मुताबिक इसका असर जल्द ही बिजनौर जिले के गंगा किनारे बसे गांवों तक पहुंच सकता है प्रशासन ने नदी तटवर्ती क्षेत्रों के निवासियों से अपील की है कि वे पूरी सतर्कता बरतें और अनावश्यक रूप से गंगा किनारे न जाएं पानी का स्तर बढ़ने की संभावना को देखते हुए लोगों को पहले से ही सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है