बिजनौर: सब्जी वह फल विक्रेताओं की स्ट्राइक चलते आज भी सब्जीमंडी बंद रही
बिजनौर की सब्जी मंडी में आढ़तियों द्वारा कमीशन बढ़ाए जाने के विरोध में फल और सब्जी विक्रेताओं की स्ट्राइक चलते आज भी सब्जीमंडी बंद रही फल-सब्जी विक्रेता यूनियन के व्यापारियों ने बताया कि पहले आढ़तियों का कमीशन 5% था, जो बढ़ाकर 7% कर दिया गया अब इसे और बढ़ाने का निर्णय लिया गया है, जिससे व्यापारियों का मुनाफा प्रभावित हो रहा है इसी वजह से विक्रेताओं ने मजबूर होकर विरोध का रास्ता अपनाया है