स्कूल में प्रवेश न मिलने पर किसानों का विरोध, डीपीएस बिजनौर में धरना प्रदर्शन
बिजनौर: भारतीय किसान यूनियन के ज़िला अध्यक्ष सुनील प्रधान के नेतृत्व में किसानों ने दिल्ली पब्लिक स्कूल, किरतपुर रोड पर धरना दिया। बताया गया कि कुछ छात्र समय से थोड़ी देर से स्कूल पहुंचे, जिस कारण उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया बच्चों को स्कूल में एंट्री न मिलने से आक्रोशित अभिभावकों और किसानों ने स्कूल गेट के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने स्कूल प्रशासन पर कठोर रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए उचित समाधान की मांग की धरने में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय ग्रामीण भी शामिल हुए। संगठन ने चेतावनी दी कि यदि बच्चों के साथ ऐसा व्यवहार दोबारा किया गया तो वे और कड़ा रुख अपनाएंगे