बिजनौर: स्टाम्प विक्रेताओं को चेतावनी, तय दर से अधिक मूल्य वसूलने पर होगी सख्त कार्रवाई
बिजनौर: अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) वान्या सिंह ने जानकारी दी है कि हाल ही में समाचार पत्रों के माध्यम से यह मामला सामने आया है कि कुछ स्टाम्प विक्रेता निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर स्टाम्प बेच रहे हैं। इस पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने सभी स्टाम्प विक्रेताओं को स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं अपर जिलाधिकारी ने कहा कि यदि किसी विक्रेता द्वारा स्टाम्प की बिक्री तय मूल्य से अधिक दर पर की जाती है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी साथ ही, ऐसे मामलों में संबंधित विक्रेता का स्टाम्प बिक्री लाइसेंस भी रद्द कर दिया जाएगा