बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र में करीब एक महीने से गुमशुदा चल रहे बागपत निवासी अमित आर्य की तलाश में पुलिस को आंशिक सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस मामले में पांच संदिग्धों को पकड़ लिया है और उनके कब्जे से दो कारें, एक मोटरसाइकिल व चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं लेकिन अभी तक अमित की मौजूदगी का कोई सुराग नहीं मिल सका है, सिवाय इसके कि उसके मोज़े घटनास्थल से मिले थे पुलिस जांच में यह तथ्य सामने आया है कि आरोपियों ने मिलकर योजना बनाकर अमित को चांदपुर बुलाया था और उसके साथ मारपीट की थी इसी बीच यह विरोधाभास भी उभरा कि मेरठ पुलिस ने इन्हीं पांच में से तीन व्यक्तियों को पहले एक मामूली शांति भंग के प्रकरण में चालान किया था लगातार जांच के बावजूद अमित आर्य की गुमशुदगी रहस्य बनी हुई है