मुरादाबाद: प्लास्टिक कचरे से सड़क बनाने की तैयारी, सितंबर से शुरू होगा काम
मुरादाबाद नगर निगम ने शहर में बढ़ते प्लास्टिक कचरे की समस्या से निपटने के लिए नई पहल की घोषणा की है नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि सितंबर माह से प्लास्टिक कचरे का इस्तेमाल सड़कों के निर्माण में किया जाएगा सूचना के मुताबिक शहर में हर दिन बड़ी मात्रा में प्लास्टिक कचरा एकत्र होता है जो नालियों के जाम और प्रदूषण की बड़ी वजह बनता है अब इस कचरे को अलग से इकट्ठा कर प्रोसेसिंग यूनिट को सौंपा जाएगा, जहां प्लास्टिक से एग्रीगेट मिश्रण तैयार होगा इसी मिश्रण को डामर के साथ मिलाकर सड़कें बनाई जाएंगी अधिकारियों का कहना है कि इस तकनीक से सड़कें पहले से ज्यादा मजबूत और टिकाऊ होंगी साथ ही प्लास्टिक कचरे का सही निस्तारण भी संभव हो सकेगा नगर निगम ने योजना को अंतिम रूप दे दिया है और सितंबर से शहर की चुनिंदा सड़कों पर इसका कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा सफल होने पर इस पद्धति को अन्य इलाकों में भी अपनाया जाएगा