बिजनौर: मंडावर में बाइक रिपेयरिंग शॉप पर चोरों का धावा, हजारों का माल गायब
बिजनौर जिले के मंडावर थाना क्षेत्र में एक बाइक मरम्मत की दुकान को चोरों ने निशाना बनाया मंडावर चुंगी पर स्थित शाह विलायत मोहल्ले के निवासी चंदा की पुरानी दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात लोग हजारों रुपये का सामान समेट ले गए सूचना के मुताबिक चोर दुकान से इंजन पार्ट्स, मोटरसाइकिल के स्पेयर पार्ट्स, टायर और पुराना कबाड़ भी उठा ले गए सुबह जब दुकानदार मौके पर पहुंचा तो टूटा हुआ ताला देखकर उसे चोरी का पता चला जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी पीड़ित का कहना है कि इस स्थान पर यह तीसरी बार चोरी की घटना हुई है हर बार शिकायत दर्ज होने के बावजूद पुलिस अभी तक किसी भी आरोपी को पकड़ने में नाकाम रही है घटना के संबंध में थाना प्रभारी से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी