बिजनौर-मीरापुर रोड पर भीषण हादसा, दो की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
बिजनौर: आज सुबह मीरापुर से बिजनौर मार्ग पर ग्राम देवल थाना क्षेत्र अंतर्गत मोंटी होटल के सामने एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया सूचना के मुताबिक बिजनौर की ओर से आ रहे एक ट्रक और मीरापुर की दिशा से जा रही एक कार के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई कार में चार लोग लक्ष्य और मयंक, पुत्र शिवकुमार दोनों सगे भाई निवासी बिजनौर मयंक की पत्नी रिया तथा रिया की चचेरी बहन प्रियंका सवार थे हादसे के बाद थाना रामराज पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया उपचार दौरान कार चालक लक्ष्य और प्रियंका की मृत्यु हो गई, जबकि मयंक और रिया का उपचार पुल्कित अस्पताल में जारी है पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है