Home उत्तर प्रदेश व्यापारी एकता परिषद ने कलेक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन कर माँगा: गंगा एक्सप्रेसवे का...

व्यापारी एकता परिषद ने कलेक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन कर माँगा: गंगा एक्सप्रेसवे का मार्ग बिजनौर से हरिद्वार तक बढ़ाया जाए

46
0
Google search engine

समरसता प्रधान न्यूज

व्यापारी एकता परिषद ने कलेक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन कर माँगा: गंगा एक्सप्रेसवे का मार्ग बिजनौर से हरिद्वार तक बढ़ाया जाए

बिजनौर  मंगलवार को व्यापारी एकता परिषद के सदस्यों ने जिले के कलेक्ट्रेट में धरना दे कर गंगा एक्सप्रेसवे को बिजनौर के रास्ते हरिद्वार तक बढ़ाने की मांग उठाई प्रदेश स्तर के सात पदाधिकारी आज एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठे और स्थानीय प्रशासन के समक्ष अपनी माँग को दोहराया समवेत मंच पर उपस्थित नेताओं में प्रदेश अध्यक्ष राहुल वर्मा और प्रदेश उपाध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी प्रमुख रहे अन्य निर्वाचित पदाधिकारियों में जिलाध्यक्ष मानव शर्मा, जिला मंत्री हितेंद्र खरबंदा, जिला उपाध्यक्ष राजीव कुमार, नईम अहमद अंसारी तथा नगर अध्यक्ष मुस्तकीम अहमद भी शामिल थे धरना देने वालों ने कहा कि पहले यह घोषणा हो चुकी थी कि प्रयागराज-मेरठ धुरी पर बन रहे एक्सप्रेसवे को आगे बढ़ाकर बिजनौर और हरिद्वार तक जोड़ा जाएगा उन्होंने प्रस्तावित मार्ग के रूप में अमरोहा के तिगरी घाट, विदुर कुटी बैराज, बालावाली और नांगल सोती का ज़िक्र करते हुए कहा कि इस रूट से क्षेत्र के किसान, कारोबारी और मजदूर सभी को लाभ होगा पदाधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शासन-प्रशासन ने उनकी माँगों पर जल्द निर्णय नहीं लिया तो वे विरोध कार्यक्रमों को आगे बढ़ाएंगे और आवश्यकता पड़ी तो बड़े आंदोलन की ओर भी जाएंगे, जिसमें लखनऊ की ओर मार्च भी शामिल हो सकता है

रिपोर्ट- प्रकाश शर्मा सम्पादक SP NEWS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here