Home उत्तर प्रदेश समरसता प्रधान न्यूज के मुख्य कार्यालय पर हुआ झंडा रोहण का भव्य...

समरसता प्रधान न्यूज के मुख्य कार्यालय पर हुआ झंडा रोहण का भव्य आयोजन

243
0
Google search engine

समरसता प्रधान न्यूज

समरसता प्रधान न्यूज के मुख्य कार्यालय पर हुआ झंडा रोहण का भव्य आयोजन

आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समरसता प्रधान न्यूज के मुख्य कार्यालय निकट नुमाइश मैदान पर झंडा फहराया गया जिसमें मुख्य अतिथि उपनिरीक्षक यातायात विनय शर्मा तथा विशिष्ट अदिति होम्योपैथी विशेषज्ञ डॉक्टर नवनेश कोठारी रहे समरसता प्रधान न्यूज के कार्यालय पर सुबह दस बजे संपादक प्रकाश शर्मा के संग दोनों अतिथियों ने झंडा फहराया उसके बाद संपादक प्रकाश शर्मा द्वारा दोनों अतिथियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया तत्पश्चात मौजूद सभी अतिथियों को जलपान कराकर उपहार वितरण किए सभी अतिथियों ने संपादक प्रकाश शर्मा सह संपादक यश भारद्वाज बिजनौर ब्यूरो चीफ भावना शर्मा संवाददाता गगन गर्ग कैमरामैन रजत वर्मा दक्ष भारद्वाज रजत शर्मा व समस्त टीम को ढेरों शुभकामनाएं दी तथा तथा समरसता प्रधान न्यूज और संपादक प्रकाश शर्मा के उज्जवल भविष्य की कामना की इस कार्यक्रम में ममता मित्तल पूनम गोयल संतोष ऊषा भटनागर शिवानी स्वीटी आदि सभी लोगों ने भाग लिया  कार्यक्रम की समाप्ति पर संपादक प्रकाश शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया

रिपोर्ट- गगन गर्ग संवाददाता बिजनौर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here