समरसता प्रधान न्यूज के मुख्य कार्यालय पर हुआ झंडा रोहण का भव्य आयोजन
आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समरसता प्रधान न्यूज के मुख्य कार्यालय निकट नुमाइश मैदान पर झंडा फहराया गया जिसमें मुख्य अतिथि उपनिरीक्षक यातायात विनय शर्मा तथा विशिष्ट अदिति होम्योपैथी विशेषज्ञ डॉक्टर नवनेश कोठारी रहे समरसता प्रधान न्यूज के कार्यालय पर सुबह दस बजे संपादक प्रकाश शर्मा के संग दोनों अतिथियों ने झंडा फहराया उसके बाद संपादक प्रकाश शर्मा द्वारा दोनों अतिथियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया तत्पश्चात मौजूद सभी अतिथियों को जलपान कराकर उपहार वितरण किए सभी अतिथियों ने संपादक प्रकाश शर्मा सह संपादक यश भारद्वाज बिजनौर ब्यूरो चीफ भावना शर्मा संवाददाता गगन गर्ग कैमरामैन रजत वर्मा दक्ष भारद्वाज रजत शर्मा व समस्त टीम को ढेरों शुभकामनाएं दी तथा तथा समरसता प्रधान न्यूज और संपादक प्रकाश शर्मा के उज्जवल भविष्य की कामना की इस कार्यक्रम में ममता मित्तल पूनम गोयल संतोष ऊषा भटनागर शिवानी स्वीटी आदि सभी लोगों ने भाग लिया कार्यक्रम की समाप्ति पर संपादक प्रकाश शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया