Home उत्तर प्रदेश गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय मुरादाबाद के वाइस चांसलर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में विश्वविद्यालय...

गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय मुरादाबाद के वाइस चांसलर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में विश्वविद्यालय की उपलब्धियों और पाठ्यक्रमों की दी जानकारी

39
0
Google search engine

समरसता प्रधान न्यूज

गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय मुरादाबाद के वाइस चांसलर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में विश्वविद्यालय की उपलब्धियों और पाठ्यक्रमों की दी जानकारी

बिजनौर, 18 अगस्त 2025: गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय, मुरादाबाद के वाइस चांसलर, प्रोफेसर सचिन महेश्वरी ने आज कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में विश्वविद्यालय के बारे में विस्तार से जानकारी दी प्रोफेसर महेश्वरी ने बताया कि यह विश्वविद्यालय राज्य सरकार की योजना के तहत स्थापित किया गया था, जिसमें हर मंडल में एक विश्वविद्यालय की स्थापना का प्रस्ताव था। उनका मानना है कि इस विश्वविद्यालय का उद्देश्य प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए भारत को विकासशील देशों की श्रेणी में मजबूती से स्थापित करना है उन्होंने विश्वविद्यालय की हालिया उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि मुरादाबाद स्थित इस विश्वविद्यालय ने सबसे ज्यादा छात्रों का प्रवेश प्राप्त कर एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया है। इसके साथ ही, नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी क्लब में अंडरग्रेजुएट छात्रों का रजिस्ट्रेशन में विश्वविद्यालय ने देश भर में पहले स्थान पर अपनी स्थिति बनाई है क्लब में वर्तमान में 90,000 से अधिक सदस्य हैं विश्वविद्यालय ने अपने शैक्षिक प्रयासों में गुणवत्ता और पारदर्शिता को प्राथमिकता दी है, और इसके अंतर्गत विभिन्न रोजगार उन्मुख पाठ्यक्रमों की पेशकश की गई है। इन पाठ्यक्रमों में एमएससी केमिस्ट्री, एमएससी गणित, एमएससी बॉटनी, फिजिक्स, कंप्यूटर साइंस, इकोनॉमिक्स, इंग्लिश, होम साइंस, ज्योग्राफी और एम.कॉम जैसे कोर्स शामिल हैं इन पाठ्यक्रमों का उद्देश्य छात्रों को उनके अध्ययन के बाद अच्छे रोजगार के अवसर प्रदान करना है प्रोफेसर महेश्वरी ने यह भी बताया कि 16 अगस्त से प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो 31 अगस्त तक चलेगी उन्होंने यह साफ किया कि प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन के बिना किसी भी छात्र को किसी भी पाठ्यक्रम में प्रवेश नहीं मिलेगा। इसके अलावा, विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर सभी पाठ्यक्रमों की फीस और अन्य जरूरी जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी उन्होंने अंत में यह घोषणा की कि विश्वविद्यालय की गुणवत्ता को और भी बेहतर बनाने के लिए छात्रों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाएगा इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर/जिला सूचना अधिकारी हर्ष चावला, वर्धमान डिग्री कॉलेज की प्रिंसिपल प्रीति खन्ना सहित अन्य विश्वविद्यालय और कॉलेज के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे

रिपोर्ट- यश भारद्वाज सह-सम्पादक SP NEWS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here