बिजनौर: झालू सब स्टेशन पर आकाशीय बिजली गिरने से आपूर्ति ठप
बिजनौर ज़िले के झालू क्षेत्र स्थित पावर सब स्टेशन पर शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने की घटना सामने आई अचानक गिरी इस बिजली के कारण सब स्टेशन की कार्यप्रणाली प्रभावित हो गई और कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई हालांकि राहत की बात यह रही कि हादसे के समय मौजूद सभी कर्मचारी पूरी तरह सुरक्षित रहे तकनीकी दल ने तत्काल पहुंचकर मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है ताकि जल्द से जल्द बिजली व्यवस्था सामान्य की जा सके।