Home उत्तर प्रदेश बिजनौर: धामपुर में TSI अरविंद तिवारी का साहसिक कार्य, वायरल हुआ वीडियो

बिजनौर: धामपुर में TSI अरविंद तिवारी का साहसिक कार्य, वायरल हुआ वीडियो

26
0
Google search engine

समरसता प्रधान न्यूज

बिजनौर: धामपुर में TSI अरविंद तिवारी का साहसिक कार्य, वायरल हुआ वीडियो

धामपुर थाना क्षेत्र के नगीना चौराहे पर चेकिंग अभियान के दौरान एक अनोखा दृश्य सामने आया TSI अरविंद तिवारी ने नियम तोड़ रहे एक ई-रिक्शा चालक को रोकने का प्रयास किया इस दौरान वह तेज़ी से दौड़ते हुए सड़क पर गिर पड़े यह पूरी घटना वहां मौजूद लोगों ने कैमरे में कैद कर ली जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है लोगों के मुताबिक ई-रिक्शा चालक चालान से बचने के लिए अचानक गाड़ी लेकर भाग निकला ऐसे में TSI अरविंद तिवारी ने न सिर्फ पैदल दौड़कर उसे पकड़ने का प्रयास किया बल्कि बाद में एक राहगीर की बाइक लेकर भी पीछा किया और चालक को पकड़ लिया TSI की मुस्तैदी और कर्तव्यनिष्ठा की चर्चा इलाके में खूब हो रही है ग्रामीणों और राहगीरों का कहना है कि इस तरह का साहसिक कदम पुलिस की जिम्मेदारी और समर्पण को दर्शाता है

रिपोर्ट- प्रकाश शर्मा सम्पादक SP NEWS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here