बिजनौर में मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं को किया जागरूक
बिजनौर मिशन शक्ति केंद्र, थाना कोतवाली शहर के अंतर्गत बुधवार को विभिन्न विद्यालयों में नारी सुरक्षा, नारी सम्मान और नारी स्वावलंबन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया ग्राम मोमिनपुर दरगाह में आयोजित कार्यक्रम के संयोजक डॉ. अंकित चौधरी रहे। अभियान आर्य समाज इंटर कॉलेज, जमालपुर पठानी प्राथमिक विद्यालय और केपीएस स्कूल सहित अन्य विद्यालयों में संचालित किया गया अभियान के दौरान उप निरीक्षक अंकुर कुमार, उप निरीक्षक रुचि, महिला आरक्षी प्रियंका और महिला आरक्षी रोशन मौजूद रहे उन्होंने छात्राओं को आत्मरक्षा, साइबर क्राइम से बचाव और कानून में उपलब्ध सुरक्षा प्रावधानों की जानकारी दी साथ ही पुलिस कर्मियों ने छात्राओं को महिला हेल्पलाइन 181, आपातकालीन नंबर 112, महिला सुरक्षा हेल्पलाइन 1090, बाल हेल्पलाइन 1098 सहित जरूरी नंबर्स से अवगत कराया कार्यक्रम के अंत में छात्राओं ने रैली निकालकर समाज को संदेश दिया कि नारी सुरक्षा और सम्मान ही सशक्त समाज की पहचान है