नजीबाबाद: नीलगाय से टकराकर पलटी मैक्स, चालक-परिचालक सहित तीन लोग घायल
मंगलवार को नजीबाबाद-काशीपुर मार्ग पर स्थित जलालाबाद फ्लाईओवर पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। काशीपुर की ओर जा रही मैक्स गाड़ी के सामने अचानक नीलगाय आ गई, जिससे वाहन असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गया। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार चालक, परिचालक तथा एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। सूचना मिलते ही नजीबाबाद में तैनात यातायात निरीक्षक प्रदीप कुमार और हेड कांस्टेबल अमित कुमार तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया हादसे के चलते कुछ समय के लिए फ्लाईओवर पर यातायात भी प्रभावित हुआ, जिसे पुलिस ने व्यवस्थित तरीके से सुचारू कराया फिलहाल घायलों का उपचार चल रहा है