Home उत्तर प्रदेश समरसता प्रधान न्यूज द्वारा किया गया तीज मिलन महोत्सव का भव्य आयोजन,...

समरसता प्रधान न्यूज द्वारा किया गया तीज मिलन महोत्सव का भव्य आयोजन, प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने बटोरी तालियां

118
1
Google search engine

समरसता प्रधान न्यूज

समरसता प्रधान न्यूज द्वारा किया गया तीज मिलन महोत्सव का भव्य आयोजन, प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने बटोरी तालियां

समरसता प्रधान न्यूज द्वारा तीज मिलन महोत्सव का आयोजन जैन धर्मशाला बिजनौर में किया जिसमें दक्ष भारद्वाज मुख्य अतिथि रहे कार्यक्रम में सेल्फी प्वाइंट रिंग लाइट झूला आदि मुख्य आकर्षण रहे कार्यक्रम में डांस मेहंदी साड़ी मैचिंग तथा तीज क्वीन प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें तीज क्वीन में भावना शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा श्रुति भटनागर दूसरे तथा पूनम गोयल तीसरे स्थान पर रही डांस प्रतियोगिता में श्रीमती महिमा टंडन प्रथम स्थान तथा रत्ना भरद्वाज दूसरे स्थान पर रही मेंहदी में प्रथम स्थान बबीता दीक्षित ने प्राप्त किया वही साड़ी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर श्रीमती प्रियंका टंडन रही सभी के बाद एक छोटी बच्ची मिस्टी ने बहुत सुंदर डांस कर सभी का मन मोह लिया सभी विजेताओं को समरसता प्रधान न्यूज के संपादक प्रकाश शर्मा ने उपहार तथा प्रशिक्षित पत्र देकर सम्मानित किया कार्यक्रम तीन निर्णायक मौजूद रहे जिसमें श्रीमती पूनम रस्तोगी श्रीमती रंजना हरित श्रीमती अनीता शर्मा ने निर्णायक की भूमिका में अपने उत्तम निर्णय दिए समरसता प्रधान न्यूज़ ने तीनों निर्णायक को भी सम्मानित किया इसके बाद सभी अतिथियों को समरसता प्रधान न्यूज़ द्वारा उपहार भेंट किए गए कार्यक्रम के अंत में सभी के लिए स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था थी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समरसता प्रधान न्यूज़ के सह संपादक यश भारद्वाज बिजनौर ब्यूरो चीफ भावना शर्मा दक्ष भारद्वाज रजत शर्मा आदि का विषेश रूप से योगदान रहा

रिपोर्ट- यश भारद्वाज सह-सम्पादक SP NEWS

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here