धामपुर के दुर्गा चौराहे पर कांवड़ियों को फल और जल का वितरण
धामपुर सावन मास में कांवड़ यात्रा के पावन अवसर पर धामपुर के दुर्गा चौराहे हाईवे पर कांवड़ियों की सेवा हेतु फल और जल वितरण का आयोजन किया गया। इस सेवा कार्य में नगर के कई सामाजिक कार्यकर्ता और प्रतिष्ठित परिवारों के सदस्य बढ़-चढ़कर शामिल हुए सेवा कार्यक्रम में विपुल जैन, चारु जैन, रवि अग्रवाल, सोनाली अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, अंकिता अग्रवाल, सोनी चौधरी, तिपेन्द्र चौधरी, मानव चौधरी, नोरा चौधरी, शुभम जैन, गरीमा जैन, सौमिल जैन, संयम जैन, वत्सल जैन, पार्थ अग्रवाल, ओजस्वी अग्रवाल, मायरा अग्रवाल और कृष्णा अग्रवाल विशेष रूप से मौजूद रहे इन सभी ने कांवड़ यात्रा में शामिल भोले के भक्तों को ठंडा पानी, विभिन्न प्रकार के फल और अन्य जरूरी सामग्री वितरित की। राहगीरों और कांवड़ियों ने इस सेवा के लिए आयोजकों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान भक्तिमय माहौल में ‘बोल बम’ के जयकारे भी गूंजते रहे नगरवासियों ने इस सेवा कार्य की सराहना करते हुए इसे पुण्य का कार्य बताया। आयोजकों ने बताया कि सावन महीने में आगे भी ऐसे आयोजन होते रहेंगे ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े