बिजनौर: युवती ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या, छेड़छाड़ से परेशान होकर फांसी लगाने का आरोप
बिजनौर जिले के झालरा गांव में मंगलवार को एक 18 वर्षीय युवती का शव कमरे के भीतर फंदे से लटका मिला। परिजन तुरंत जिला अस्पताल पहुँचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया युवती की पहचान सोनम पुत्री शहजाद के रूप में हुई है बताया जा रहा है कि सोनम ने मानसिक दबाव के चलते यह कदम उठाया उसके पिता का निधन करीब पंद्रह वर्ष पहले हो चुका था घर पर वह अपनी माँ शबाना के साथ रहती थी, जबकि भाई बाहर काम करता है घटना के बाद से माँ का रो-रोकर बुरा हाल है परिजनों का आरोप है कि गाँव का एक युवक सोनम को लंबे समय से परेशान कर रहा था उसने उसका वीडियो बनाकर डराया और बार-बार मोबाइल नंबर मांगकर दबाव डालता रहा शिकायत युवक के परिवार तक भी पहुँची, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई इसी कारण तंग आकर सोनम ने जान दे दी पुलिस को जानकारी मिलते ही टीम मौके पर पहुँची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया अधिकारियों ने कहा कि मामले की पूरी जाँच की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा