Home उत्तर प्रदेश गंगा बैराज पुल: मरम्मत कार्य लगभग पूरा, शनिवार से गुजर सकेंगे छोटे...

गंगा बैराज पुल: मरम्मत कार्य लगभग पूरा, शनिवार से गुजर सकेंगे छोटे वाहन

33
0
Google search engine

समरसता प्रधान न्यूज

गंगा बैराज पुल: मरम्मत कार्य लगभग पूरा, शनिवार से गुजर सकेंगे छोटे वाहन

बिजनौर: गंगा बैराज पुल पर चल रहा मरम्मत कार्य अब लगभग समाप्ति की ओर है राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने जानकारी दी कि शनिवार से पुल पर कार समेत छोटे चार पहिया वाहन चलना शुरू कर देंगे इंजीनियरों की टीम ने गेट नंबर 21 पर लगे गार्डर को जैक की मदद से उठाया और उसके नीचे दो नए पेडेस्टल तैयार किए हैं अब इन पर नई बेयरिंग लगाई जानी है जिससे पुल की मजबूती और सुरक्षित हो जाएगी एनएचएआई के एसडीओ आशीष शर्मा ने बताया कि शुरुआत में केवल छोटे वाहन ही पुल से गुजर पाएंगे जैसे ही शेष काम पूरा हो जाएगा भारी वाहनों को भी अनुमति दे दी जाएगी 7 अगस्त से यह पुल यातायात के लिए बंद था गेट नंबर 20 और 21 के बीच दरार आने से प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से यातायात रोक दिया था जिसके चलते लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।

रिपोर्ट- प्रकाश शर्मा सम्पादक SP NEWS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here