बिजनौर: लेफ्टिनेंट नवनीत कौर बनीं भारतीय सेना की शान, जिले का बढ़ाया मान
बिजनौर जिले की नवनीत कौर, सुपुत्री श्रीमती राजविंदर कौर एवं श्री हरदेव सिंह, ग्राम ब्राह्मणवाला पोस्ट हरगनपुर, तहसील नगीना निवासी ने भारतीय सेना में अधिकारी बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है उन्होंने वर्ष 2020 में आर.आर. मोरारका स्कूल, बूंदगी से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की और आगे की पढ़ाई चितकारा यूनिवर्सिटी से पूरी की यहां वे एनसीसी एयर विंग की कैडेट भी रहीं पढ़ाई के दौरान चौथे वर्ष में उन्हें अमेरिका की एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में छह माह तक कार्य करने का अवसर मिला, जहां उन्हें 14 लाख रुपये वार्षिक पैकेज पर नियुक्ति मिली हालांकि उनका सपना हमेशा से भारतीय सेना में अधिकारी बनने का था। इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए उन्होंने 17 जून 2024 को पहले ही प्रयास में साक्षात्कार उत्तीर्ण कर ऑल इंडिया मेरिट में 8वीं रैंक हासिल की इसके बाद उन्होंने ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी, गया से प्रशिक्षण प्राप्त किया और 6 सितंबर 2025 को आयुध कोर में लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्त हुईं नवनीत कौर ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और विशेषकर अपने दादा जी, पूर्व सैनिक बग्गा सिंह, को दिया। उनका कहना है कि दादा जी की प्रेरणा से ही वे सेना में अधिकारी बनने में सफल हुईं आज जिलाधिकारी ने उन्हें कार्यालय बुलाकर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन अनिल कुमार गुप्ता के साथ परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे