बिजनौर: गुलदार से बचाव हेतु जिला प्रशासन की पहल, गांवों में बढ़ेगी निगरानी व जागरूकता
बिजनौर: 17 सितम्बर 2025 जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि नजीबाबाद क्षेत्र के जंगलों में गुलदार की बढ़ती मौजूदगी को देखते हुए जिला प्रशासन ने नई कार्ययोजना तैयार की है इसके तहत वन्य क्षेत्रों के चारों ओर सुरक्षा घेरा और चौड़ी खाई बनाने की योजना बनाई गई है साथ ही गुलदारों की संख्या नियंत्रण में रखने के लिए बांझीकरण प्रस्ताव शासन को भेजा गया है स्वीकृति मिलने के बाद इस पर कार्यवाही शुरू की जाएगी उन्होंने किसान संगठनों के पदाधिकारियों से अपील की कि प्रभावित गांवों के इच्छुक लोग ‘गुलदार मित्र’ बनने के लिए आगे आएं ऐसे लोगों की सूची वन विभाग को सौंपी जाएगी, जिन्हें आवश्यक प्रशिक्षण देकर जनजागरूकता अभियान में शामिल किया जाएगा जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से कहा कि रात के समय बाहर खुले में शौच करने से बचें और घर के शौचालय का ही उपयोग करें। उन्होंने वन विभाग को निर्देश दिए कि गांव-गांव जाकर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएं, जिनमें किसानों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाए कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में जिलाधिकारी ने यह भी आदेश दिए कि सभी पोल्ट्री फार्मों की जांच की जाए और कचरे के निस्तारण की व्यवस्था देखी जाए नियमों का पालन न करने वाले संचालकों पर कार्रवाई करते हुए उनके लाइसेंस निरस्त किए जाएं साथ ही मृत पशुओं को गांव से दूर गहरे गड्ढों में ही निस्तारित किया जाए ताकि मांसाहारी जानवर वहां तक न पहुंच सकें प्रशासन ने लोगों की सुविधा के लिए विशेष उपकरण भी उपलब्ध कराने की पहल की है ये गैजेट रोशनी और ध्वनि निकालकर जंगली जानवरों को दूर रखते हैं इसके अलावा ग्रामीणों के लिए प्लास्टिक मुखौटे भी मात्र ₹10 में उपलब्ध कराए जा रहे हैं इन सामग्रियों के लिए लोग सीधे संपर्क कर सकते हैं- वाइल्डलाइफ गैजेट निर्माता: श्री रॉबिन (मोबाइल: 9149374020), मुखौटा निर्माता: श्री नरेंद्र पाल (मोबाइल: 9758765057)