किरतपुर में क्रीड़ा भारती के तत्वावधान में तीन दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ
किरतपुर। नगर के श्री गोवर्धन गार्डन में आज प्रातः क्रीड़ा भारती द्वारा तीन दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर का संचालन विश्वप्रसिद्ध योगाचार्य कर्मवीर महाराज के सान्निध्य में हुआ, जिन्होंने उपस्थित लोगों को योगाभ्यास करवाते हुए योग के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम की शुरुआत योग गुरु कर्मवीर महाराज, गौ रक्षा आयोग के सदस्य दीपक गोयल तथा भाजपा नेता राजीव अग्रवाल द्वारा भारत माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। इसके उपरांत क्रीड़ा भारती के जिला अध्यक्ष एवं पत्रकार प्रदीप चौहान तथा दीपक गोयल ने योग गुरु कर्मवीर महाराज का सम्मान पटका पहनाकर किया। अपने संबोधन में योग गुरु ने कहा कि “स्वस्थ शरीर ही सुखमय जीवन की कुंजी है। योग नियमित करने से शरीर की समस्त क्रियाएँ संतुलित रहती हैं और अनेक रोग स्वतः दूर हो जाते हैं।” उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे अपनी जीवनशैली को संतुलित बनाएं और पौष्टिक आहार अपनाएं इस अवसर पर नगर पालिका के सफाई नायक सुंदर वाल्मीकि तथा समाजसेवी अनिल अग्रवाल को उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही नगर पालिका अधिशासी अधिकारी मेघा गुप्ता और उनके पति मुकेश एडवोकेट को भी विशेष रूप से सम्मान प्रदान किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में अंकुर अग्रवाल, रितुज शर्मा, बीरबल, प्रधान राम बहादुर गहलोत, सोमनाथ शर्मा, सविता अग्रवाल, गौतम सिंह, दीपक तनेजा, संदीप गिरी, मास्टर महेंद्र चंचल ढाका, राजीव चौहान और एडवोकेट सहित अनेक लोगों का सहयोग रहा। शिविर में नगर के युवाओं और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और योगाभ्यास किया