चांदपुर: आंगन में सो रहे वृद्ध की सिर कुचलकर हत्या
चांदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम किरतपुर में एक बुजुर्ग व्यक्ति की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है सूचना के मुताबिक देर रात घर के आंगन में सो रहे वृद्ध पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने सिर पर वार कर मौत के घाट उतार दिया घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में दहशत का माहौल फैल गया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है बताया जा रहा है कि मामूली कहासुनी के चलते यह वारदात अंजाम दी गई घटना की जानकारी मिलते ही सीओ चांदपुर देश दीपक कुमार मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है