स्योहारा क्षेत्र के मुंडाखेड़ी गांव में गुलदार की दस्तक से मचा हड़कंप
बिजनौर जिले के स्योहारा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुंडाखेड़ी गांव में रात के समय एक गुलदार अचानक एक मकान में घुस आया घटना रात करीब 11 बजे की है जब परिवारजन गुलदार की दहाड़ से जागे और घर में भगदड़ मच गई परिजनों के शोर मचाने पर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और साहस दिखाते हुए लाठी-डंडों से गुलदार को घेर लिया काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने गुलदार को घर के बाथरूम में बंद कर दिया और तुरंत पुलिस तथा वन विभाग को सूचित किया सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम रेंजर गोविंद राम गंगवार के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची लगभग तीन घंटे तक चले बचाव अभियान के बाद टीम ने गुलदार को सुरक्षित पिंजरे में बंद कर लिया रेस्क्यू के बाद गुलदार को वन विभाग की निगरानी में रखा गया है फिलहाल उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है, जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी