महाराष्ट्र सरकार का बड़ा कदम: अब मछुआरों को मिलेगा किसान का दर्जा
मंगलवार को महाराष्ट्र मंत्रिमंडल की एक महत्वपूर्ण बैठक में राज्य सरकार ने मछुआरा समुदाय के हित में एक ऐतिहासिक निर्णय लिया इस फैसले के अनुसार अब राज्य के मछुआरों को ‘कृषक’ यानी किसान का दर्जा प्राप्त होगा मछली पालन मंत्री नितेश राणे ने इस निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि अब मछुआरों को भी कृषि से जुड़े किसानों की तरह सभी सरकारी योजनाओं और लाभों का अधिकार होगा इससे उन्हें आर्थिक रूप से मजबूती मिलेगी और सरकारी सहायता योजनाओं तक उनकी पहुंच आसान हो जाएगी राज्य सरकार के इस फैसले से करीब 4 लाख 83 हजार मछुआरों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा कई मछुआरों ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि यह फैसला उनके जीवन में बदलाव लाएगा और उनके भविष्य को सुरक्षित करेगा