Home उत्तर प्रदेश धामपुर: कांवड़ यात्रा में व्यवस्थाओं की कमान संभालते नजर आए टीएसआई संजीव...

धामपुर: कांवड़ यात्रा में व्यवस्थाओं की कमान संभालते नजर आए टीएसआई संजीव कुमार, अलर्ट मोड में दिखा पुलिस प्रशासन

98
0
Google search engine

समरसता प्रधान न्यूज

धामपुर: कांवड़ यात्रा में व्यवस्थाओं की कमान संभालते नजर आए टीएसआई संजीव कुमार, अलर्ट मोड में दिखा पुलिस प्रशासन

सावन मास में चल रही कांवड़ यात्रा के दौरान पूरे जनपद में प्रशासनिक और पुलिस महकमा सतर्क नजर आया खास तौर पर धामपुर क्षेत्र में टीएसआई संजीव कुमार की सक्रियता यात्रा व्यवस्था में विशेष रूप से देखने को मिली सड़क पर कांवड़ियों की लगातार आवाजाही और भारी भीड़ के बावजूद टीएसआई संजीव कुमार ने ट्रैफिक कंट्रोल से लेकर यात्रियों की सुरक्षा तक हर स्तर पर बेहद मुस्तैदी और अनुशासन के साथ कार्य किया वे स्वयं मौके पर मौजूद रहकर मार्गों पर वाहनों का संचालन सुचारु बनाए रखने में जुटे रहे टीएसआई संजीव कुमार समय-समय पर टीम के साथ रूट मार्च करते नजर आए ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था जाम या हादसे की स्थिति उत्पन्न न हो साथ ही उन्होंने यात्रियों को सुरक्षित मार्गदर्शन देने के लिए स्वयं दिशा-निर्देश भी दिए स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने भी पुलिस विभाग की इस तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि इस बार कांवड़ यात्रा में व्यवस्था कहीं अधिक संगठित और सहज रही पुलिस विभाग की सक्रियता और खासकर टीएसआई संजीव कुमार की फील्ड में मौजूदगी ने यह साबित कर दिया कि जब जिम्मेदारी और सेवा भाव साथ हों तो किसी भी चुनौती को सफलतापूर्वक संभाला जा सकता है

रिपोर्ट- प्रकाश शर्मा सम्पादक SP NEWS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here