नूरपुर में दिनदहाड़े चोरी की वारदात: ‘गंगा बैटरी’ दुकान के बाहर से युवक की बाइक चोरी, सीसीटीवी में कैद हुआ चोर
बिजनौर के थाना नूरपुर क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं बुधवार को कस्बे के धामपुर रोड़ पर स्थित प्रतिष्ठित दुकान गंगा बैटरी के बाहर खड़ी एक युवक की बाइक को चोर उड़ा ले गया यह पूरी घटना दुकान मे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है सूचना के मुताबिक हरिओम सिंह पुत्र बाबू सिंह, निवासी ग्राम ढेली अहीर, पोस्ट खटाई, थाना नूरपुर, जनपद बिजनौर मकान संख्या 3050 कस्बा नूरपुर में स्थित गंगा बैटरी की दुकान पर कार्य करता है रोज की तरह वह बुधवार वार को भी ड्यूटी पर था और अपनी बाइक दुकान के बाहर खड़ी की हुई थी शाम 5 बजे के करीब एक अज्ञात युवक वहां आया और मौका पाकर बाइक लेकर फरार हो गया बाइक चोरी की यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ रिकॉर्ड हो गई है जिसमें आरोपी की गतिविधियां स्पष्ट रूप से नजर आ रही हैं पीड़ित हरिओम ने घटना की शिकायत थाना नूरपुर में दर्ज कराई है और फुटेज भी पुलिस को सौंपी हैं स्थानीय लोगों और व्यापारियों में इस घटना को लेकर नाराजगी है उनका कहना है कि आए दिन हो रही चोरियों से बाजार में दहशत का माहौल है लोगों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और चोरों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा