नूरपुर में पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, दरोगा और सिपाही निलंबित, थाना प्रभारी पर विभागीय कार्रवाई
बिजनौर: नूरपुर क्षेत्र में किशोर की अवैध तमंचे के साथ तस्वीर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने त्वरित कार्रवाई की है अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण की जांच रिपोर्ट में पाया गया कि कस्बा चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शर्मा और आरक्षी अंकित ने मामले में लापरवाही बरती दोनों को एसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया वहीं थाना प्रभारी जयभगवान सिंह द्वारा भी उच्च अधिकारियों को जानकारी न देने और मामले को नजरअंदाज करने की पुष्टि हुई इस कारण उन पर भी विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है एसपी अभिषेक झा ने स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि जिले में कोई भी पुलिस अधिकारी या कर्मचारी यदि अपनी जिम्मेदारी निभाने में चूक करेगा या मनमानी करेगा तो उसके खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी