जम्मू-कश्मीर: अर्धकुंवारी के पास बड़ा हादसा, भूस्खलन से पांच की जान गई, वैष्णो देवी धाम जाने वाला मार्ग बंद
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी धाम जाने वाले रास्ते पर मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया अर्धकुंवारी के पास अचानक भारी भूस्खलन होने से मार्ग पर अफरा-तफरी मच गई पहाड़ से गिरे पत्थर और मिट्टी की चपेट में आने से पाँच श्रद्धालुओं की जान चली गई जबकि चौदह से अधिक लोग घायल हो गए घटना के बाद सुरक्षा बलों और श्राइन बोर्ड के कर्मचारियों ने राहत-बचाव अभियान शुरू किया घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है हादसे के बाद प्रशासन ने एहतियातन यात्रा को रोक दिया है और श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर ही रहें लगातार हो रही तेज बारिश से इलाके में नदियाँ-नाले उफान पर हैं और कई रेल सेवाएँ भी प्रभावित हुई हैं मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भारी वर्षा की चेतावनी दी है अधिकारी बता रहे हैं कि मार्ग पूरी तरह साफ और सुरक्षित होने के बाद ही यात्रा दोबारा शुरू की जाएगी