पंजाब: मूसलधार बारिश से हालात बिगड़े, 30 अगस्त तक सभी स्कूल रहेंगे बंद
पंजाब में लगातार हो रही वर्षा ने स्थिति को गंभीर बना दिया है मौसम विभाग के पूर्वानुमान और संभावित खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने सुरक्षा के मद्देनज़र 27 अगस्त से 30 अगस्त तक सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किए हैं तेज़ बारिश से कई ज़िलों के गाँव पानी में डूब गए हैं खेतों, सड़कों और घरों में पानी भरने से आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है निचले क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है मौजूदा हालात को देखते हुए नदियों और बांधों का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है इस कारण प्रशासन ने पूरे प्रदेश में अलर्ट घोषित कर दिया है और राहत-बचाव दल को चौकन्ना रखा गया है सरकार का कहना है कि विद्यार्थियों की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसलिए यह कदम उठाया गया है।