बिजनौर के पथरा गांव गोलीकांड का खुलासा अभी तक अधर में, परिजनों में आक्रोश
बिजनौर के ग्राम पथरा में 1 सितंबर 2025 को हुई गोलीकांड की वारदात का पुलिस अब तक कोई राज़ नहीं खोल पाई है। शाम करीब साढ़े छह बजे नीरज कुमार उर्फ नीतू पुत्र करण सिंह अपने खेत पर पशुओं के लिए चारा लेने गए थे तभी खेत पर पहुंचे कुछ अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोलियां चला दीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन सक्रिय हुआ और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया हालांकि घटना को 15 दिन से अधिक समय बीत जाने के बावजूद मामला अभी भी अज्ञात के खिलाफ ही दर्ज है मृतक के परिजनों का कहना है कि पुलिस जांच में लापरवाही बरत रही है। अगर प्रशासन ने सख्ती दिखाई होती, तो अब तक हत्यारों की पहचान हो चुकी होती परिजनों ने बताया कि नीरज परिवार का एकमात्र सहारा थे, जिन्हें अज्ञात बदमाशों ने उनसे छीन लिया। नीरज के रिश्तेदारों ने भी पुलिस की कार्यवाही पर असंतोष जताया और प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द दोषियों को बेनकाब कर उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाए