Home उत्तर प्रदेश जिलाधिकारी जसजीत कौर ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण, कई खामियां...

जिलाधिकारी जसजीत कौर ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण, कई खामियां हुई उजागर

28
0
Google search engine

समरसता प्रधान न्यूज

जिलाधिकारी जसजीत कौर ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण, कई खामियां हुई उजागर

बिजनौर जिलाधिकारी जसजीत कौर ने अचानक जिला अस्पताल और महिला अस्पताल का दौरा किया। हाल ही में डायलिसिस विभाग में बिजली जाने से मरीज की मौत का मामला सामने आने के बाद लगातार लापरवाही की शिकायतें मिल रही थीं इन्हीं शिकायतों को देखते हुए डीएम ने ब्लड बैंक और डायलिसिस यूनिट की गहन जांच की और सभी रजिस्टर चेक किए अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि विभाग की कार्यप्रणाली को सुधारते हुए मरीजों को बेहतर सुविधा दी जाए निरीक्षण के दौरान महिला अस्पताल में पता चला कि यहां लगी लिफ्ट पिछले पांच वर्षों से खराब पड़ी है। जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग से जवाब मांगा और इसे जल्द से जल्द ठीक करने का आदेश दिया। इसी बीच एक महिला ने अल्ट्रासाउंड सुविधा न मिलने की शिकायत की, जिस पर डीएम ने तत्काल सीएमएस को रोजाना अल्ट्रासाउंड सेवा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए निरीक्षण के दौरान एक व्यक्ति ने एक्सपायर दवाइयां मरीजों को दिए जाने की जानकारी भी दी इस पर जिलाधिकारी ने सीएमओ को तत्काल कार्रवाई करने को कहा वहीं, महिला अस्पताल की सीएमएस और मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल के बीच तालमेल की कमी और आपसी मतभेद भी सामने आए डीएम ने दोनों को मरीजों की सुविधा को प्राथमिकता देने और मिलकर काम करने की सख्त हिदायत दी

रिपोर्ट- यश भारद्वाज सह-सम्पादक SP NEWS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here