Home उत्तर प्रदेश चांदपुर: बच्चों की मामूली बहस से भड़का विवाद, तीन लोग घायल

चांदपुर: बच्चों की मामूली बहस से भड़का विवाद, तीन लोग घायल

31
0
Google search engine

समरसता प्रधान न्यूज

चांदपुर: बच्चों की मामूली बहस से भड़का विवाद, तीन लोग घायल

बिजनौर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के धुंधली गांव में सोमवार देर शाम एक छोटी-सी बच्चों की कहासुनी ने अचानक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और संघर्ष में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों में 50 वर्षीय इश्तियाक, शहजान और गुलशेर शामिल बताए जा रहे हैं इश्तियाक को गंभीर चोट लगने पर पहले जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मेरठ के मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया ग्रामीणों के मुताबिक झगड़े की शुरुआत इश्तियाक और सोहेल के बीच बच्चों को लेकर हुई नोकझोंक से हुई धीरे-धीरे यह कहासुनी गाली-गलौच और फिर मारपीट में बदल गई आरोप है कि इसी दौरान सोहेल के पक्ष ने धारदार हथियारों का इस्तेमाल कर हमला किया जिससे तीनों घायल हो गए घटना के बाद घायल इश्तियाक के बेटे गुलशेर ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि सोहेल पक्ष ने उनके पिता और परिवार पर जानलेवा हमला किया पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है

रिपोर्ट- जितेंद्र भाटिया ब्यूरो चीफ चांदपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here