टी एस आइ नीतिन मलिक द्वारा चालकों को किया गया जागरूक
बिजनौर जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात पुलिस कर रही है हर संभव प्रयास आज टी एस आइ नीतिन मलिक द्वारा पहले वाहन चालकों को यातायात नियमों के लिए जागरूक किया गया उसके बाद स्पीड राडार गन द्वारा हाई स्पीड वाहनों के चालान काटे गए इस दौरान टी एस आइ नीतिन मलिक के साथ कांस्टेबल सुमित कुमार तथा सुमित शर्मा मौजूद रहे