पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में व्यापारियों ने निकाली जन आक्रोश रैली, पाकिस्तान का फूंका पुतला
पहलगाम में हुए आतंकी हमले से गुस्साऐ व्यापारियों ने आज उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के तत्वाधान में जन आक्रोश रैली निकाली जो नगर के मुख्य मार्ग से होती हुई जैन चौराहे पर आकर समाप्त हुई तथा वहां पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला फूंका गया जन आक्रोश शैली के दौरान सभी व्यापरियों ने काली पट्टी बाँधकर विरोध प्रदर्शन किया तथा पाकिस्तान मुर्दाबाद आतंकवाद मुर्दाबाद हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए.. उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन द्वारा थाना अध्यक्ष महोदय के माध्यम से राष्ट्रपति महोदया के नाम एक ज्ञापन दिया गया जिसमें मांग की गई कि आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो इस दुख की घड़ी में समस्त व्यापारी समाज सरकार के साथ है तथा उन्हें पूर्ण रूप से सहयोग करेगा अंत में 2 मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई इस जन आक्रोश रैली में नरेश कालरा, मुकुल अग्रवाल, शिवम सिंघल, अवधेश शर्मा, आमिर सिद्दीकी, दीपक तनेजा ,अंशुल राजपूत, अंकुश जैन, मोहित कालरा, आलोक रस्तोगी, वसीम अहमद, अमित अग्रवाल एड, सोहेल अहमद, हनुमान चौहान, एड अंकित रस्तोगी, अशोक सैनी, अनिल गिरी, सुभाष चंद्र शर्मा, सुंदर गोयल, ललित मेहरा,शिखर साहनी, जोगिंदर पाल, जगदीश पाल, राजीव चौहान,सुलेमान अंसारी, गोविंद वर्मा, एवं अन्य सैकड़ो व्यापारी उपस्थित रहे