उत्तराखंड: थराली में बादल फटने से हाहाकार, घर-दुकानें मलबे में दबे, राहत कार्य में जुटी टीमें
उत्तराखंड के चमोली ज़िले के थराली क्षेत्र में बीती रात आसमान से आई आफ़त ने तबाही मचा दी देर रात अचानक हुई भीषण बरसात के साथ भारी मलबा नीचे आया और देखते ही देखते थराली बाज़ार, तहसील भवन, एसडीएम आवास और आसपास की कई बस्तियाँ इसकी चपेट में आ गईं मलबे में दबने से एक युवती की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति के लापता होने की जानकारी सामने आई है तूफ़ानी बारिश और कीचड़ से थराली ग्वालदम और थराली सागवाड़ा सड़क मार्ग पूरी तरह बाधित हो गए हैं बाज़ार की दुकानें, लोगों के घर और कई वाहन मलबे में दब गए, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई रात के अंधेरे में कई परिवार घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर निकल पड़े आपदा की खबर मिलते ही प्रशासन हरकत में आया राहत और बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आईटीबीपी, एसएसबी और पुलिस बल मौके पर पहुँचे मलबा हटाने और फंसे लोगों को निकालने का अभियान जारी है जिला प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को अस्थायी रूप से ठहराने की व्यवस्था कूलसारी इलाके में की है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को राहत कार्य तेज़ करने और प्रभावितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए वहीं, जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने मौके का दौरा कर हालात का जायजा लिया एहतियातन थराली, देवाल और नारायणबगड़ ब्लॉकों के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है विशेषज्ञों का कहना है कि यह घटना केवल बादल फटने तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें ग्लेशियर टूटने या झील फटने जैसी प्राकृतिक वजहें भी शामिल हो सकती हैं फ़िलहाल पूरा इलाका दहशत में है और लोग प्रशासन की मदद से सुरक्षित ठिकानों की तलाश कर रहे हैं