Home नेशनल पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू...

पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने की चार अतिरिक्त उड़ानों की घोषणा

6
0
Google search engine

समरसता प्रधान न्यूज

पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने की चार अतिरिक्त उड़ानों की घोषणा

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पीड़ितों और पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से संवाद कर हालात की समीक्षा की और संबंधित एजेंसियों के साथ मिलकर लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं आपात राहत उपायों के अंतर्गत, श्रीनगर से दिल्ली और मुंबई के लिए दो-दो विशेष उड़ानों का संचालन किया गया है। इसके अतिरिक्त, और भी उड़ानों को तैयार रखा गया है, ताकि अगर आगे निकासी की आवश्यकता हो तो उसे तुरंत अंजाम दिया जा सके मंत्री ने सभी विमानन कंपनियों के साथ एक आपात बैठक की और किराए में अनावश्यक वृद्धि के खिलाफ सख्त चेतावनी दी। एयरलाइंस को निर्देश दिया गया है कि वे टिकट की सामान्य दरों को बनाए रखें, ताकि संकट की घड़ी में यात्रियों को अतिरिक्त वित्तीय बोझ न झेलना पड़े राम मोहन नायडू ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री से भी संपर्क कर वहां के यात्रियों की सुरक्षित वापसी के लिए सहयोग की पेशकश की इसके साथ ही, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री नारा चंद्रबाबू नायडू से भी चर्चा की गई मुख्यमंत्री के निर्देश पर दिल्ली स्थित आंध्र भवन में कश्मीर में फंसे तेलुगु समुदाय के लोगों की सहायता के लिए एक विशेष हेल्प डेस्क स्थापित की गई है पर्यटक या अन्य प्रभावित व्यक्ति सहायता के लिए 9818395787 या 011-23387089 पर संपर्क कर सकते हैं साथ ही, मंत्री ने एयरलाइंस को निर्देश दिया है कि वे राज्य सरकारों और प्रशासन के सहयोग से मृतकों के पार्थिव शरीर उनके गृहनगर तक पहुंचाने में पूरा सहयोग करें नागरिक उड्डयन मंत्रालय पूरी सतर्कता के साथ स्थिति पर नजर रखे हुए है और सभी प्रभावितों को हरसंभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है

यश भारद्वाज सह-सम्पादक SP NEWS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here