पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों की तस्वीरें आई सामने,तेज हुआ सेना का सर्च ऑपरेशन
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पीछे शामिल आतंकियों की तस्वीरें अब सार्वजनिक हो चुकी हैं सेना और स्थानीय पुलिस की विशेष इकाइयां इस समय इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चला रही हैं सूचना के मुताबिक इस हमले को अंजाम देने में 6 आतंकियों के शामिल होने की बात सामने आई है सुरक्षा एजेंसियों ने पहले ही तीन संदिग्धों के स्केच जारी कर दिए थे वहीं खुफिया सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान आधारित प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट TRF ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हमले में मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि दी है उन्होंने उस स्थान का दौरा भी किया जहां यह हमला हुआ था इस हमले में अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबल पूरे इलाके में व्यापक सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं