पहलगाम आतंकी हमले पर पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई CCS की लंबी बैठक, सुरक्षा को लेकर बनी रणनीति
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हालात की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में CCS की अहम बैठक हुई करीब दो घंटे तीस मिनट तक चली इस उच्चस्तरीय बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल समेत कई शीर्ष अधिकारी शामिल रहे बैठक के दौरान हालिया आतंकी घटना को लेकर गंभीर चर्चा की गई गृह मंत्री अमित शाह, जो हमले के बाद खुद पहलगाम के दौरे पर गए थे उन्होंने वहां की ताज़ा स्थिति और सुरक्षा इंतजामों से जुड़ी जानकारी प्रधानमंत्री और अन्य उपस्थित मंत्रियों को दी बैठक के बाद रक्षा विदेश और वित्त मंत्रियों सहित अन्य प्रमुख नेताओं ने प्रधानमंत्री कार्यालय से प्रस्थान किया जबकि गृह मंत्री अभी भी PMO में बने हुए हैं माना जा रहा है कि बैठक में आतंकी हमले के मद्देनज़र भारत की आगामी रणनीति पर विचार किया गया है इसका प्रभाव आने वाले दिनों में देखने को मिल सकता है