पहलगाम हमले के बाद भारत का कड़ा रुख, सिंधु जल संधि पर विराम, पाक नागरिकों को 48 घंटे में देश छोड़ने का अल्टीमेटम
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत सरकार ने सख्त राजनयिक निर्णय लिए हैं हमले के विरोध में पूरे देश में आक्रोश की लहर है बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट समिति की अहम बैठक के बाद विदेश मंत्रालय ने कई कठोर कदमों की घोषणा की भारत ने पाकिस्तान के साथ होने वाली सिंधु जल संधि को फिलहाल रोकने का फैसला लिया है अटारी-वाघा सीमा को 1 मई से अस्थायी रूप से बंद किया जाएगा भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने का निर्देश दिया गया है देश की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करते हुए सेना को उच्च सतर्कता की स्थिति में रहने का आदेश दिया गया है इसके साथ ही पाकिस्तानी अधिकारियों को भी भारत छोड़ने के लिए कहा गया है अब पाकिस्तानियों को सार्क देशों के लिए मिलने वाली वीजा छूट सुविधा भी नहीं दी जाएगी यह कदम भारत की ओर से पाकिस्तान को एक सख्त संदेश देने के रूप में देखा जा रहा है